मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Friendship Day 2022: साथ रहने का वादा कुछ इस तरह निभाया, पत्नी की मौत के बाद पति ने तोड़ा दम

By

Published : Aug 7, 2022, 9:51 PM IST

विदिशा। पति-पत्नी का रिश्ता अटूट माना जाता है, ऐसा ही एक अटूट बंधन मध्यप्रदेश के विदिशा में देखने को मिला. जहां एक पती-पत्नी की एक साथ अंतिम यात्रा निकली गई. शादी के समय पति-पत्नी जो कसमे खाते हैं, उन्हें समय के साथ टूटते हुए तो देखा जाना आजकल आम सा हो चला है. लेकिन जिंदगी भर साथ रहने के बाद एक साथ मौत होना बहुत ही कम देखने को मिलता है. विदिशा में पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद पति ने भी दम तोड़ दिया. दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. ये दोनों ने जीने मरने के वादे को सच कर दिया है. 56 साल तक वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले नंदवाना के 87 साल की राधा किशन महेश्वरी और 82 साल की उनकी पत्नी कमला देवी ने एक साथ दुनिया से विदाई ली. उनके परिजनों की मानें तो दोनों पति पत्नी किसी दोस्त से कम नहीं थे और एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे. (Friendship Day 2022) (husband wife died together in vidisha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details