मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बारिश से पहले डेम के गेटों को खोलकर की गई टेस्टिंग

By

Published : Jun 8, 2021, 7:32 PM IST

आगर मालवा और राजगढ़ जिले की सीमा पर ग्राम गोठड़ा के समीप स्थित वृहद कुंडलिया डेम पर वर्षाकाल पूर्व बांध के समस्त 11 गेटों की टेस्टिंग की गई. इसमें विभागीय अधिकारी एवं अमले की उपस्थिति में मेसर्स दिलीप बिल्डकान के कर्मचारियों ने प्रत्येक गेट को खोलकर चेक किया गया. गेट खोले जाने के बाद वहां स्टोरेज पानी की निकासी भी की गई. गेट खोले जाने के पूर्व बांध के पानी से प्रभावित होने वाले सभी ग्रामों के ग्रामीणों को इसकी सूचना भी दी थ. इस डेम का निर्माण 3400 करोड़ से अधिक की लागत से हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details