मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मढ़ई के जंगलों में 270 प्रजातियों के पक्षियों का हुआ सर्वे, दिए गए प्रमाण पत्र

By

Published : Feb 11, 2020, 7:56 PM IST

होशंगाबाद। सोहागपुर स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में दो दिनों तक चले पक्षी सर्वे का समापन हुआ. समापन पर सर्वेयरों को प्रमाण पत्र दिए गए. सर्वे में शामिल सर्वेयर और अधिकारियों ने कहा कि 3 सालों से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पक्षियों का सर्वे हो रहा है. सर्वे में इस बार करीब 270 पक्षियों की प्रजातियों की जानकारी जुटाई गई. जो पिछले सर्वे में 250 के लगभग थी. इस बार डैम व एसटीआर के अंदरूनी जल क्षेत्र में पानी ज्यादा होने के चलते प्रवासी पक्षी कम आए. सर्वे में शामिल 42 कैम्पों के 90 सर्वेयर को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details