मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लोकायुक्त ने नगरपरिषद प्रभारी सहित सहायक राजस्व निरीक्षक को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Jul 20, 2021, 11:11 AM IST

खरगोन (Khargone)। लोकायुक्त इंदौर की टीम ने आज फरियादी शाबीर खिलजी की शिकायत पर भीकनगांव नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ मनोज गंगराड़े और सहायक राजस्व निरीक्षक नीरज रावत को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है.खरगोन जिले के भीकनगांव नगर परिषद के सीएमओ प्रभारी मनोज गंगराड़े और सहायक राजस्व निरीक्षक नीरज रावत को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इंदौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बधेल ने बताया कि फरियादी ने शिकायत की थी कि उसने नगरपरिषद से 2.50 लाख रुपये का स्क्रेप निलामी में खरीदा था. सामान उठाने के लिए निलामी की राशि 2.50 लाख के अतिरिक्त 30 हजार रुपए की मांग दोनों आरोपी कर रहे थे. लेकिन 15 हजार रुपए के लेनदेन की सहमति बनी और आज 12 हजार की रिश्वत लेते दोनों को गिरफ्तार कर किया गया. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details