मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Fire News: घर में मालिक सो रहा था चैन की नींद, यहां आग का गोला बनी BMW, शिकायत दर्ज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 3:24 PM IST

आग का गोला बनी BMW

उज्जैन। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में सुबह 5:00 के वक्त एक बिल्डिंग के पास घर के बाहर खड़ी बीएमडब्ल्यू में अचानक आग लग गई. आग किन कारण से लगी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार में आग लगाई गई होगी. वहीं घटना का वीडियो भी सामने आया है. यह बीएमडब्ल्यू (BMW) कार सुनील कोटवानी की बताई जा रही है. जब कार में आग लगी, तब सभी लोग घर में सो रहे थे. कार में आग लगता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मलिक ने बाहर आकर देखा तो कार आग का गोला बन चुकी थी. इसके बाद सुनील ने माधव नगर थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक BMW पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि कार मालिक ने शिकायत की है, जल्द ही आग लगने का कारण का पता लगाया जाएगा. जो भी होगा उचित समय पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details