मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rewa viral video: सरपंच ने की अधेड़ की पिटाई, सीधी कांड से जोड़कर वायरल किया गया वीडियो

By

Published : Jul 6, 2023, 9:43 PM IST

सरपंच ने की अधेड़ की पिटाई

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वयरल हो रहा है. वीडियो में एक सख्स अधेड़ पर चप्पल की बरसात करते दिखाई दे रहा. वीडियो तकरीबन 9 से 10 माह पुराना बताया जा रहा है. वहीं, पिटाई करने वाला शख्स वर्तमान में गांव का सरपंच है. वीडियो सीधी जिले में हुए पेशाब कांड से जोड़कर वायरल किया गया है. कहा गया कि जिस तरह से भाजपा नेता के खिलाफ कर्रवाई की गई उसी प्रकार से सरपंच के खिलाफ भी कर्रवाई होनी चाहिए. वीडियो गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र स्थित डिहिया उर्फ नरसिंहपुर का है. जानकारी के मुताबिक, दिनेश यादव ने चोरी के आरोपी में पीड़ित संतोष पिटाई कर दी थी. वीडियो 9 माह पुराना है. इसके बाद ग्राम पंचायत के चुनाव हुए और पिटाई करने वाले शख्स ने चुनाव लड़ा और गांव का सरपंच बन गया. इस मामले पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि ''सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है. मामले पर गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को निर्देशित किया गया है. साथ ही पीड़ित का पता लागाया जा रहा है. पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद वैधानिक कारवाई की जायेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details