मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में शॉर्ट सर्किट के कारण पोहा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Jun 3, 2023, 5:12 PM IST

शॉर्ट सर्किट के कारण पोहा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

उज्जैन।मक्सी रोड उद्योगपुरी स्थित पोहा फैक्ट्री में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई. इस आग की लपटें देखते ही कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फैक्ट्री मालिक का कहना है कि अभी कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन लगाना मुश्किल है, क्योंकि फैक्ट्री में पोहा बनाया जाता था. गनीमत रही कि उस दौरान कोई भी कर्मचारी फैक्ट्री में नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें उज्जैन में भीषण गर्मी के कारण आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, कुछ दिन पहले उज्जैन के रेलवे स्टेशन के सामने 5 मंजिला होटल में आग लग गई थी जिसे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था. इस हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details