मध्य प्रदेश

madhya pradesh

NSUI ने किया आदिपुरुष फिल्म का विरोध, जबलपुर में जलाए गए मनोज मुंतशिर के पोस्टर

By

Published : Jun 18, 2023, 10:27 PM IST

जबलपुर में जलाए गए मनोज मुंतशिर के पोस्टर

जबलपुर। भगवान श्रीराम पर बनी फिल्म आदिपुरुष का पूरे देश भर में विरोध हो रहा है. रविवार को NSUI के कार्यकर्ताओं रैली निकालकर समदड़िया मॉल पहुंचे. जहां फिल्म प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओ ने फिल्म के गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर के पोस्टर जलाते हुए फिल्म में भगवान श्रीराम, माता सीता और बजरंगबली के अपमान का आरोप भी लगाया है. सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता समदड़िया मॉल पहुंचे. जहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मॉल में दिखाई जा रही फिल्म आदि पुरुष का जमकर विरोध किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म आदिपुरुष में जिस तरह से भगवान राम सीता और हनुमानजी का अपमान किया गया है और हमारे ग्रंथों से छेड़छाड़ की गई है यह बिल्कुल भी सहा नहीं जाएगा. एनएसयूआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि सिनेमाघर में आदि पुरुष फिल्म का शो रद्द कराया गया है अगर आने वाले दिनों में यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी तो कार्यकर्ता आगे भी विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details