मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narmadapuram News: DAP के नाम पर बेची जा रही थी नकली खाद, कृषि विभाग की कार्रवाई में 600 बोरी खाद जब्त

By

Published : Jun 10, 2023, 9:00 PM IST

डीएपी के नाम पर बेची जा रही थी नकली खाद

नर्मदापुरम। सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बराखड़ में DAP के नाम पर नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है. पूरे मामले का पता तब चला जब कृषि विभाग को सूचना मिली कि ग्राम बराखड़ में नकली खाद बेची जा रही है. जब कृषि विस्तार अधिकारी संजय पाठक ग्राम बराखड़ पहुंचे तो जिस दुकान में ताला लगा हुआ था और लगभग 2 दर्जन बोरियां दुकान के बाहर रखी हुई थीं, वहां पुलिस एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में दुकान का ताला तोड़ा गया. पूरी दुकान नकली खाद से भरी हुई मिली. जब दुकान मालिक से पूछा गया कि ये खाद किसकी है, तो उन्होंने बताया की राजस्थान से कुछ लोग आये थे जिनके द्वारा गांव में खाद के प्रचार के लिए दुकान ली है. पूरे मामले में कृषि विभाग द्वारा पंचनामा बनाया गया है और जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. कृषि विस्तार अधिकारी संजय पाठक ने बताया कि खाद की बोरियों पर बलवान प्रोम लिखा हुआ है. 600 बोरियों से भरी दुकान को सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details