मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंडला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने होटलों का किया निरीक्षण, 4 गैस सिलेंडर किए जब्त

By

Published : Jun 7, 2023, 3:17 PM IST

खाद्य एवं औषधि विभाग ने नैनपुर के होटलों का किया निरीक्षण

मंडला। शहर में आए दिन खाद्य विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने नैनपुर के होटलों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान विभाग को होटल में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पाया गया. इस दौरान विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. खाद्य एवं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने नगर के खंडेलवाल होटल बस स्टैंड, अन्नपूर्णा भोजनालय, एवं अनन्या डेरी में कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद विभाग ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. खाद्य विभाग के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस मामले को लेकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आरएस वरकडे ने बताया कि विभाग की ओर से होटलों में कार्रवाई की है. इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान 4 गैस सिलेंडर को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details