मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur RPF जवान ने सुनी दिव्यांग बुजुर्ग महिला की पुकार, गोद में उठाकर सीढ़ियों से उतारा

By

Published : Dec 31, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

जबलपुर। कटनी जिले के मुड़वारा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला को गोद में उठा कर सीढ़ियों से उतारते और ट्रेन तक पहुंचाते हुए दिखाई दे रहा है. (katni railway station video) रेलवे स्टेशन के पैदल पुल पर जब एक दिव्यांग महिला व्हीलचेयर पर थी और उसे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन पर बैठना था, उसने कुछ लोगों से मदद मांगी, तभी वहां से निकल रहे ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान आशीष यादव ने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग महिला की पुकार को सुना और तुरंत ही बुजुर्ग महिला को गोदी में उठाकर सीढ़ियों से उतरकर ट्रेन तक पहुंचाया तथा इतना ही नहीं जवान ने उनका व्हील चेयर भी नीचे तक उतारकर ट्रेन में चढ़ाया. पश्चिम मध्य रेल अधिकारियों का कहना है कि आरपीएफ के जवान सतर्कता, सुरक्षा और सेवा के उद्देश्य के साथ चौबीस घंटे लगन से काम करते हैं. अधिकारियों ने जवान की तारीख करते हुए कहा रेल सुरक्षा बल के कार्यों से हमें जनता से बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया भी मिल रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details