मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Vidisha Dussehra 2023: इस गांव में अनूठे तरीके से मनाया गया दशहरा, रोचक तरीके से राम व रावण की सेना के बीच युद्ध

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 9:29 AM IST

इस गांव में अनूठे तरीके से मनाया गया दशहरा

विदिशा।जिले के लटेरी क्षेत्र के ग्राम काला देव गांव में अनूठे ढंग से दशहरा मनाया गया. दशहरे के दिन ग्राम कालादेव में किसी भी निशानेबाज की एक नहीं चलती. यहां भील समुदाय द्वारा रामादल पर गोपन से पत्थर बरसाए जाते हैं. पूरी ताकत से पत्थर फेंकने के बाबजूद रामादल के लोगों को खरोंच तक नही आती. गोपन से छूटा पत्थर जब रामादल की ओर फेंका जाता है तो स्वतः अपनी दिशा बदल लेता है. कालादेव अपनी इस अनूठी परम्परा के लिए मशहूर है. यहां कई एकड़ में फैले मैदान में रावण की प्रतिमा स्थापित है. विजयादशमी के दिन इस रावण रूपी प्रतिमा के समक्ष राम और रावण की सेना के बीच युद्ध होता है. कालादेव के लोग रामादल के रूप में आगे आते हुए ध्वज को छूने का प्रयास करते हैं. वहीं, रावण दल के लोग गोपन से पत्थर मारते है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details