मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में बूढ़ी मां के साथ पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, प्रशासन ने विनती कर के नीचे उतारा, दबंगों पर परेशान करने का आरोप

By

Published : Mar 28, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 7:34 PM IST

भोपाल में बूढ़ी मां के साथ पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

भोपाल। दबंगों और भूमाफिया से परेशान बैरसिया का रहने वाला एक युवक अपनी बूढ़ी मां के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया. जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया. पुरानी जेल के सामने बनी नगर निगम की इस टंकी पर चढ़े युवक ने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा बेवजह कब्जा करने के गंभीर आरोप लगाए. साथ ही स्थानीय कर्मचारियों पर भी दबंगों के साथ मिलकर संरक्षण देने की बात कही. नजीराबाद थाना इलाके के भुजपुरा गांव का रहने वाले नामदेव परिवार ने आरोप लगाया कि परिवार की जमीन पर पूर्व सरपंच सहित कई दबंगों ने कब्जा कर लिया है. क्षेत्र के दबंगों ने पिछली बार भाई को भी आग जलाकर मारने का प्रयास किया था. नामदेव परिवार के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और फायर ब्रिगेड का अमला भी मौके पर पहुंच गया.  4 घंटे की जद्दोजहद के बाद पानी की टंकी पर चढ़े परिवार को प्रशासन ने विनती कर के नीचे उतरवा लिया. प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जबकि युवक और उसकी माता का कहना था कि जब तक गांव वाले दबंगो पर कार्रवाई नहीं होगी वह चैन से नहीं रहेंगे. इसके बाद उन्हें अपने गांव के लिए रवाना कर दिया गया।

वाइट शाहबाज खान जहांगीराबाद टी आई

Last Updated :Mar 29, 2023, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details