मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena News: ग्वालियर जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण व सपा विधायक सहित कई नेता नजरबंद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 9:38 AM IST

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण व सपा विधायक सहित कई नेता नजरबंद

मुरैना।ग्वालियर जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण को यूपी के एक सपा विधायक के साथ कई और नेताओं को मध्य प्रदेश की सीमा में कदम रखते ही मुरैना पुलिस ने नजरबंद कर लिया. चंद्रशेखर रावण ने कहा है कि अपने हक और न्याय की लड़ाई में शामिल होने के लिए ग्वालियर जा रहे थे. पुलिस ने कुछ आंदोलनकारियो पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया है. पुलिस समाज को डराने तथा आंदोलन को कुचलने के काम कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले ग्वालियर में हुए गुर्जर अंदोलन के बाद पुलिस ने करीब एक सैकड़ा से अधिक आंदोलनकरियो पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. आंदोलनकारियों को रिहा करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को कई नेता ग्वालियर जा रहे थे. आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण, यूपी से सपा विधायक अतुल प्रधान और कई नेता काफिले के साथ ग्वालियर के लिए रवाना हुए थे. इस मामले में मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण धरना-प्रदर्शन व जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसलिए इन लोगो को हमने यहां पर रोक लिया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details