मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में राहुल को भेंट की जाएगी राजीव गांधी की गोल्ड पॉलिश प्रतिमा, 2024 तक देशभर के कांग्रेस कार्यालयों में होगी स्थापित

By

Published : Nov 28, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ( bharat jodo yatra) मंगलवार को बाबा महाकालेश्वर की नगरी में सुबह 10 बजे ग्राम निनोरा से प्रवेश करेगी. जिसके बाद तपोभूमि में जैन संत से आशीर्वाद लेते हुए राहुल गांधी महाकाल के धाम पहुंचेंगे. जनसभा में राहुल के मंच पर पहुंचते ही कांग्रेस शहर अध्यक्ष व तमाम नेता राहुल को खास मोमेंटो गिफ्ट करने वाले हैं. कांग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की संगमरर के पत्थर से बनी गोल्ड पॉलिश ( gold polished marble statue of rajiv gandhi) की हुई ढाई फुट की दो अलग अलग प्रतिमा देंगे. खास बात यह भी है कि यह प्रतिमा साल 2024 तक प्रदेश ही नहीं देश के तमाम कांग्रेस कार्यालयों में स्थापित की जाएगी. जिसकी शुरुआत अवन्तिका नगरी से की जा रही है. जो दो प्रतिमाएं तैयार की गई हैं. एक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व एक राहुल गांधी के लिए है. दोनों ही प्रतिमा को शहर के एक ज्वेलर्स की दुकान में सुरक्षित रखा हुआ है. जो प्रतिमा कांग्रेस द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री की बनवाई गई है. उसकी लागत 85 हजार रुपए है. जिसे 15 दिन में तैयार किया गया है. अब ऐसी कई प्रतिमाएं प्रदेश के कार्यालय में स्थापित करने के लिए तैयार की जाएगी. दो प्रतिमाएं हैं, जिसमें एक 14 किलो व एक 9 किलो वजनी की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details