मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बड़वानी में पेड़ पर चढ़ा तेंदुए का शावक, 3 घंटे चले रेस्क्यू के बाद पकड़ा गया

By

Published : Jun 26, 2023, 6:57 PM IST

बड़वानी में तेंदुए के शावक का रेस्क्यू

बड़वानी:पानसेमल वन परिक्षेत्र के जलगोन स्थित एक खेत में वृक्ष पर चढ़े तेंदुए के शावक को बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा गया. तीन घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद वन अमले और ग्रामीणों की मदद से तेंदुए के शावक को पकड़ा गया. बारिश के मौसम में पानसेमल और खेतिया वनपरिक्षेत्र में लगातार तेंदुए और उसके शावकों की उपस्थिति हर साल देखने को मिल जाती है. जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया तेंदुए का शावक करीब 12 से 15 महीने की उम्र का है. वन अधिकारी के मुताबिक, रात होने का इंतजार करना जोखिम भरा था. क्योंकि ग्रामीणों के बीच उसे बचाए रखना बहुत मुश्किल हो जाता. डिप्टी रेंजर राजकमल आर्य ने बताया कि "सुबह 8:30 बजे तेंदुए के शावक को प्रकाश पाटिल के खेत के पास स्थित एक वृक्ष पर चढ़े होने की सूचना पर वन अमला वहां पहुंचा था. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को नीचे उतरा गया."  (Barwani Forest Staff Rescue Leopard Cub )

ABOUT THE AUTHOR

...view details