मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पर्यावरण, वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित हुआ 'अनुभूति'

By

Published : Dec 22, 2019, 12:02 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश वन विभाग और ईको पर्यटन बोर्ड के तत्वाधान में वन विहार में अनुभूति कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ये कार्यक्रम पर्यावरण, वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के बारे में संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. शनिवार को वन विहार में स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए. शिविर में स्कूली बच्चों को वन विहार का भ्रमण, पक्षी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण कराया गया. साथ ही वन विहार के अधिकारियों ने वन्यप्राणियों की, वन विहार में स्थित पेड़- पौधौं की जानकारी विद्यार्थियों को दी. बता दें कि अनुभूति कार्यक्रम पिछले 5 सालों से प्रदेश के कई जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details