मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लाखों रुपए की लागत से बनने वाला स्कूल भवन बना मवेशियों का घर

By

Published : Dec 21, 2019, 11:42 PM IST

विदिशा के सिरोंज में लाखों रुपए से बनने वाला स्कूल भवन अब मवेशियों का घर बन गया है. वहीं मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

School building made of millions of rupees, house of cattle
लाखों रुपए से बनने वाला स्कूल भवन बना मवेशियों का घर

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में भ्रष्टाचार और पंचायत कर्मचारियों की लापरवाही के मामले कोई नए नहीं हैं. ऐसे मामले आए दिन जिम्मेदार अधिकारियों के सामने रखे जाते है लेकिन हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं. सिरोंज जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नेकान में 2014 और 15 में बनने वाला एक स्कूल भवन भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ गया.

लाखों रुपए से बनने वाला स्कूल भवन बना मवेशियों का घर

बताया जा रहा है कि यह स्कूल भवन साल 2014 और 15 में बनाया गया था 5 साल गुजर जाने के बावजूद भी आज तक स्कूल भवन का काम पूरा नहीं हो पाया है. अधूरे पड़े भवन में मवेशी और मवेशियों के खाने के लिए चारा रखा हुआ है.जब मामले को लेकर सरपंच से पूछा गया तो सरपंच गोलमोल जवाब देते नजर आये. बता दें कि स्कूल भवन 15 लाख की लागत से बनना था लेकिन वह स्कूल का निर्माण काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details