मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bageshwar Dham Sarkar: विदिशा पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, श्री राम कथा शुरू

By

Published : Apr 7, 2023, 7:02 PM IST

विदिशा में शुक्रवार यानी आज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे हैं. यहां पर पंडित शास्त्री श्री राम कथा का वाचन करेंगे. ये कथा आज शाम से 13 अप्रैल तक होगी. इस दौरान शहर में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली साथ ही बागेश्वर सरकार का जबरदस्त स्वागत किया गया.

Vidisha News
विदिशा पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

विदिशा। विदिशा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामकथा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान पंडित शास्त्री बालाजी पैराडाइज में श्री राम कथा का वाचन करेंगे. विदिशा पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फूलों की वर्षा की और मालाएं पहनाई. बता दें कि आज शाम से 13 अप्रैल तक श्री राम कथा होगी. गौरतलब है कि आज कथा के प्रथम दिवस लगभग 1 घंटे से अधिक विलंब से कथा शुरू हुई. पंडित शास्त्री के आने के साथ ही पूरा पंडाल स्थल उनके जयकारों से गूंज उठा.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने व्यासपीठ का किया पूजनःसर्वप्रथम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने व्यासपीठ का पूजन किया. कथा के प्रथम दिवस पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा विदिशा की ऐतिहासिक नगरी का बखान और जीवनदायिनी मां वेत्रवती के इस ऐतिहासिक नगर की व्याख्या की गई. साथ में पंडित शास्त्री का 9 और 10 तारीख को दिव्य दरबार भी लगेगा. माना जा रहा है इस कथा में शामिल होने के लिए विदिशा सहित दूरदराज से लोग मौजूद रहे. साथ में सुरक्षा की दृष्टि से वहीं सुरक्षा व्यवस्था में डेढ़ सौ बाहर से आए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और लगभग डेढ़ सौ वॉलिंटियर्स ही लगे हुए हैं.

शास्त्री बोले- भक्त के बस में है भगवानः वहीं, भगवान श्री कृष्ण धाम की व्याख्या करते हुए बागेश्वर सरकार ने कहा कि हम इस धाम तक पहुंचने और नाम लेते ही अपने आप को धन्य मानते हैं. यहां बागेश्वर ने भक्तों की व्याख्या करते हुए कहा कि जो भागवत की शरण में आता है वही भक्ति को पाता है और वही भगवान को पाता है. फिर उन्होंने कहा कि भक्त के बस में है भगवान. बस उसे हासिल करने के लिए सात्विक आचरण आना चाहिए.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी खबरें...

श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था:बता दें कि इस भव्य आयोजन में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने संभावना है. व्यवस्था के लिए इंतजाम भी इतने ही लोगों के लिए किए हैं. साथ में 200 बीघा जमीन पर कथा आयोजन की व्यवस्था की गई है. वहीं, लक्ष्मीनारायण यज्ञ के लिए 10 बीघा में भव्य और सुंदर यज्ञशाला विशेष कुशा से तैयार की गई है. कथा के दौरान अनवरत भंडारा चलेगा. इसके लिए 5 बीघे में व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details