मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Umaria Bandhavgarh Tiger Reserve: वन पुलिस ने मोर के 2 शिकारियों को पकड़ा, कोर्ट के आदेश पर भेजा जेल

By

Published : Jan 31, 2023, 3:09 PM IST

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन विभाग की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने मोर का शिकार करने वाले 2 शिकारियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया.

forest police caught 2 poachers of peacock
वन पुलिस ने मोर के 2 शिकारियों को पकड़ा, कोर्ट के आदेश पर भेजा जेल

उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय पक्षी मोर की जहर खुरानी के मामले में पहली बार बड़ी सफलता मिली है.मोर का शिकार करने वाले दो आरोपियों को वन पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.शिकारी मोर के जहरीले अंगों को निकालकर उसका भोजन करते थे. वन विभाग को लंबे अर्से से इन इन शिकारियों की तलाश थी. कुछ और शिकारी अभी पकड़ से दूर हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Leopard Hunter Arrest जाल में फंसा 'शिकारी', स्पेशल टाइगर फोर्स ने तेंदुए का शिकार करने वाले आरोपी को पकड़ा

जंगल में 5 मोरनी मृत मिली थींः जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र की टीम सामूहिक गश्ती कर रही थी. गश्ती के दौरान बीट बगैहा के पीएफ 210 के विभिन्न स्थानों पर कुल 5 मृत मोरनी पायीं गईं. घटना की गम्भीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम वहीं पास में ही झाड़ियों में छिप गई. कुछ देर बाद बमेरा गांव से चलकर 2 व्यक्ति संगीर बैगा पुत्र दद्दू बैगा साकिन बमेरा व बाबू बैगा पुत्र शुक्ला बैगा साकिन बरबसपुर कोर वन क्षेत्र में प्रवेश कर धान के विषाक्त दाने पगडंडियों में बिखेरकर व मृत मोरनियों को अपने साथ लेकर जाने लगे.

Panna Tiger Death Updates टाइगर की मौत मामले में दो शिकारी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश जारी

शिकारियों के पास से कुल्हाड़ी व 10 ग्राम विशाक्त धान के बीज जब्तः यह देखकर पतौर परिक्षेत्र की टीम ने घेराबंदी करके जंगल के अंदर ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया व जब्ती की कार्यवाही की. आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, 10 ग्राम विशाक्त धान बीज व माचिस बरामद की गई. घटना स्थल से 5 मृत मादा मोर को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया. तत्पश्चात निर्धारित नियमानुसार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक सर्जन द्वारा मोर का पोस्टमार्टम करके सैंपल लिए गए तथा शव दाह की कार्यवाही की गई. आरोपियों को पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय पतौर लाया गया व वन अपराध पीओआर प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details