मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 6, 2021, 7:34 AM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जाबाज जवानों को उमरिया जिले में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Tributes paid to soldiers
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

उमरिया। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए जॉइंट फोर्स के जवानों के लिए जिले के नौरोजाबाद नगर अंतर्गत हृदयस्थल पीपल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान समाजसेवी भगतराम जगवानी और अशोक तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे. वहीं कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का खास तौर पर ध्यान रखा गया.

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ में MP का जवान शहीद, CM ने दी श्रद्धांजलि

22 जवान शहीद

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की रात छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के तहत रवाना किया गया था. शुक्रवार को हुए नक्सली हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में शहीदों ने 12 नक्सलियों ढेर किया, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं, जबकि इस हमले में 22 जवान शहीद हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details