मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Heavy Rain बारिश का कहर जारी, कहीं बही सड़क, कहीं रपटा हुआ जलमग्न, पानी के बीच फंसे मछुआरे, देखें Video

By

Published : Aug 21, 2022, 10:42 PM IST

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. लगातार हो रही बारिश के चलते तलाब भर गए हैं. नदी नाले उफान पर है. उमरिया के जोहिला नदी में बना रपटा धंस गया. शहडोल मार्ग पर लहर घाट के पास सड़क फट जाने से गई है. वाहनों की लंबी कतार लग गई है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. MP Heavy Rain, Red Alert in Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Weather Forecast

MP Heavy Rain
एमपी में बारिश का कहर

उमरिया/शहडोल/विदिशा/रायसेन। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, उमरिया जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत कई गावों की कनेक्टिविटी कट गई है. तो वहीं जोहिला नदी में बना रपटे का पुल ओवरफ्लो है. आवागमन पूरी तरह से बंद है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रायसेन के भोजपुर में 7 मछुआरे नदी के बीचो-बीच फंस गए. तो वहीं विदिशा जिले में लगातार हो रही बारिश से दीपनाखेड़ा पंचायत की नदी उफान पर है. इसके बाद भी बाइक सवार सहित पैदल यात्री जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. MP Heavy Rain.

एमपी में बारिश का कहर

बारिश से बढ़ी परेशानी:उमरिया जिले का यह रपटा काफी व्यस्त मार्ग है. ये पुल जिले की दो विधानसभा को जोड़ता है. कई गांवों की कनेक्टिविटी है. यहां से अस्पताल आने जाने के लिए कई एंबुलेंस भी हर दिन गुजरती हैं, लेकिन इस तरह से बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो जाने से अब यह मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. यहां से अब आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. Umariya Heavy Rain.

एमपी में बारिश का कहर

MP Heavy Rain भारी बार‍िश के चलते इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट, कई डैम के गेट खुलने से लोग परेशान, स्कूल बंद

शहडोल-डिंडोरी हाईवे बाधित: भोजपुर के पास कर्रा घाट पर मछली पकड़ने गए 7 मछुआरे नदी के बीचो-बीच तेज जल बहाव में फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद एस डीआरएफ की टीम ने सातों मछुआरों का रेस्क्यू किया. इस बीच आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, डैम के गेट खोले जाने की सूचना प्रशासन द्वारा समय पर नहीं दी गई. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. शहडोल में मूसलाधार बारिश के कारण शहडोल-डिंडोरी हाईवे बाधित हो गया है. शहडोल मार्ग पर लहर घाट के पास सड़क फट जाने से गई है. वाहनों की लंबी कतार लग गई है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.vidisha Heavy Rain.

ABOUT THE AUTHOR

...view details