मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Bharat Jodo Yatra राहुल गांधी 1 दिसंबर को उज्जैन में करेंगे महाकाल पूजन, मीटिंग में नहीं आए 2 MLA

By

Published : Nov 16, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 7:31 PM IST

Ujjain Bharat Jodo Yatra: बाबा महाकाल की नगरी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एंट्री मंत्रोच्चारो के साथ होगी होगी, लेकिन इससे पहले हुई बैठक में दो विधायकों के शामिल नहीं हुए माना जा रहा है कि, दोनों विधायक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंचते ही BJP में शामिल होंगे. हालांकि, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि, अब पार्टी में कोई बिकाऊ नहीं.

Ujjain Bharat Jodo Yatra Congress party meeting
उज्जैन भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी की बैठक

उज्जैन।जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) तय कार्यक्रम अनुसार 1 दिसंबर को पहुचेंगी. यात्रा से पहले क्या कुछ खास तैयारियां की जाना हैं उसको लेकर हर रोज पार्टी के बड़े नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी बैठक कर रहे है, लेकिन जिले में नागदा और बड़नगर विधानसभा के दो कांग्रेस विधायक हर कार्यक्रम से नदारद नजर आ रहे है. बुधवार को जिले में सबसे बड़ी बैठक हुई. इसमें पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे लेकिन दोनों विधायक नहीं दिखे.

उज्जैन भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी की बैठक

दो विधायकों की नाराजगी:इन विधायकों को लेकर मंच पर जब पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक महेश परमार, विधायक रामलाल मालवीय, शोभा ओझा के साथ तामम नेता उद्बोधन दे रहे थे तब कुछ पार्षद भी नाराज नजर आए और उन्होंने कहा हमें भी सम्मान का हक है. जिन्हें बमुश्किल सज्जन वर्मा ने समझाया. दो विधायकों की मौजूदगी नहीं होने के सवाल पर सज्जन ने कहा कि, उनके कार्यक्रम कही और तय थे. उन्हें समय पर जानकरी नहीं दे पाए. चिंता मत करो बिकने वाले बिक गए यह सब टिकाऊ हैं. टिके रहेंगे.

मंत्रोच्चार से होगी एंट्री:विधायक महेश परमार ने बताया कि, भारत जोड़ो यात्रा की नगरी में एंट्री को लेकर कई तरह के सुझाव आए हैं. इसमें मुख्य यह कि एंट्री के समय बटुक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार किया जाए. इसपर अमल किया जाएगा. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए बाबा महाकाल के धाम तक यात्रा को लेकर जाने के लिए भी प्रशासन के सहयोग से काम किया जाएगा.

कांग्रेस को Mini Operation Lotus की आशंका, 20 को सभी विधायकों को बुलाया बुरहानपुर

मिनट टू मिनट कार्यक्रम:

  • 1 दिसंबर सुबह 6 बजे कैम्प साइड से रवाना होकर 10 बजे सांवेर उज्जैन रोड स्त्तिथ ग्राम निनोरा क्षेत्र के यथार्थफ्यूचरस्टिक स्कूल एकेडमी में राहुल पहुचेंगे.
  • बाबा महाकाल का दर्शन करने के बाद राहुल गांधी की शाम 4 बजे आगर रोड स्त्तिथ सामाजिक न्याय परिसर में जनसभा होगी.
  • नाइट स्टे श्री गुरु सांदीपनि इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उज्जैन में करेंगे.
  • अगले दिन यात्रा 2 दिसंबर को आर.डी गार्डी मेडिकल कॉलेज कैम्प से रवाना होगी.10 बजे ग्राम नजरपुर में रुकेगी.
  • शाम 4 बजे बस स्टॉप तहसील घट्टिया क्षेत्र में सभा सबोधित करते हुए नाईट ब्रेक घोसला फाटा रूपाखेड़ी में और नाईट स्टे स्काईलार्क प्रोटीन फैक्ट्री में करेंगे.
  • अगले दिन 3 दिसंबर को यात्रा सुबह 10 बजे सुमरा खेड़ी जोड़ ग्राम तनोडिया के यहां ब्रेक फास्ट कर शाम 4 बजे यहीं से रवाना होगी. शाम 7 बजे आगर जिले के छावनी चौराहा पहुंचेगी.
Last Updated :Nov 16, 2022, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details