मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन: गौतमपुरा जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल

By

Published : Dec 9, 2020, 7:39 AM IST

तेज गति से जा रही यात्री बस चिंतामन रोड पर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्री बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया.

passenger-bus-overturned
यात्री बस पलटी

उज्जैन। जिले में सड़क दुर्घटना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां गौतमपुरा जा रही यात्री बस चिंतामन रोड पर पलटी गई. दुर्घटना के दौरान बस में सवार यात्रा बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जिला अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि, यात्री बस तेज गति से गौतमपुरा की ओर जा रही थी, तभी अचानक बस चिंतामन मंदिर के पास पलट गई. बस के पलटते ही उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए. इस हादसे के बाद आसपास के रहवासी घायल यात्रियों की मदद करने के लिए पहुंचे, जिन्हें बस के बाहर निकाला गया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, ये गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

इधर, बस में यात्रा कर रही कृष्णा बाई का कहना है कि, बस में तय संख्या से अधिक सवारी बैठी हुए थी इसी दौरान तेज गति से जा रही बस चिंतामन इलाके में पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details