मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सूदखोरों पर शिकंजा! एक्शन में एमपी सरकार, पीड़ित महिला का वीडियो वायरल- सूदखोरों से बचाइए मुख्यमंत्री जी!

By

Published : Dec 1, 2021, 8:17 PM IST

एमपी में सूदखोरों पर शिकंजा कसता जा रहा है. ग्वालियर की एक पीड़ित महिला ने वीडियो जारी कर सीएम शिवराज सिंह से सूदखोरों से बचाने की अपील की है. वहीं उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मिलकर एक महिला ने मदद की गुहार लगाई है. इधर शहडोल प्रशासन ने सूदखोर के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.

MP Latest Hindi News
एमपी में सूदखोरों पर शिकंजा

उज्जैन/ग्वालियर/शहडोल।मध्य प्रदेश सरकार सूदखोरों के खिलाफ सख्त हो चुकी है (MP government in action against sudhkhor). सरकार की सख्ती के बाद सूदखोरों के सताए लोग भी सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में उज्जैन में सूदखोर से परेशान एक महिला अपने परिवार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के पास फरियाद लेकर पहुंची, वहीं ग्वालियर की एक महिला ने वीडियो जारी कर उनके परिवार को सूदखोरों से राहत दिलाने की अपील की है. दूसरी ओर शहडोल में सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण बनाए गए मकान को धराशयी कर दिया.

सूदखोरों से बचाइए मंत्री जी

सूदखोरों से बचाइए मंत्री जी !

उज्जैन में सूदखोरों से परेशान महिला अपने परिवार के साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के पास पहुंची, जहां महिला और उसके परिवार ने मंत्री यादव से परिवार को सूदखोरों के चंगुल से बचाने (save from sudhkhor) की लिए गुहार लगाई. दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य एवं अधिकारीगण बुधवार को माधवनगर अस्पताल का दौरा करने पहुंचे ही थे कि वहां एक महिला अपने परिवार के साथ पहुंची और मंत्री मोहन यादव के सामने रोने और गिड़गिड़ाने लगी. महिला का कहना है कि उसने 1 लाख 76 हजार कर्ज के एवज में करीब 5 लाख रुपये सूदखोर महिलाओं को दे चुकी है लेकिन वे अब भी उनके परिवारवालों को परेशान किया जा रहा हैं और लाखों रुपए की मांग कर रहे हैं. पीड़ित महिला ने पहले भी कई बार उनसे प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मदद की अपील
मंत्री ने एसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश
पीड़ित महिला का कहना है कि सूदखोर महिलाएं उन्हें लगातार धमकियां दे रही है और उसके परिवार को लगातार परेशान और प्रताड़ित कर रही हैं. इससे परेशान होकर पूर्व में पीड़ित महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी, परिजन भी काफी भयभीत है. उनका कहना है कि यह लोग काफी रसूख वाले हैं और उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं. पहले पीड़ित परिवार ने पुलिस के पास शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी के चलते महिला उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के पास न्याय की आस में पहुंची, जहां मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने तत्काल एसपी को बुलाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
ग्वालियर की महिला ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार

ग्वालियर की महिला ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार

इधर ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video of victim woman goes viral) हो रहा है, जिसमें एक महिला सूदखोरों की पोल खोलते हुए सीएम शिवराज सिंह से मदद की अपील कर रही है. जिले के मुरार थाना इलाके में रहने वाली शशि गुप्ता ने वीडियो में बताया है कि वह सूदखोरों से परेशान है. उसके पति (राजेश गुप्ता) से चार गुना पैसा लेने के बावजूद भी वह लगातार धमकी दे रहे हैं. सूदखोरों की मानसिक प्रताड़ना प्रताड़ना से तंग आकर उसके पति 31 जुलाई 2020 को घर से गायब हो गए हैं. उसी समय इसकी सूचना नजदीकी मुरार थाने में दे दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सूदखोरी पर सख्त शिवराज सरकार, जबलपुर में 2 दिनों में 5 सूदखोर गिरफ्तार, ग्वालियर पुलिस बनाएगी नया डेस्क

आत्महत्या की कही बात

जारी वीडियो में महिला ने पुलिस पर सूदखोरों के साथ मिले होने जैसे कई आरोप लगाए हैं. महिला ने अपने वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि उसे इंसाफ दिया जाए. वह आर्थिक तंगी से जूझ रही है और बहुत परेशान है. साथ ही उसने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगी. वही मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया का कहना है कि वीडियो उनके पास आया है, इसकी जांच की जाएगी. यह वीडियो कब का है और जांच में जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शहडोल में सूदखोर का आलीशान मकान ध्वस्त

शहडोल में सूदखोर का आलीशान मकान ध्वस्त

शहडोल जिला प्रशासन सूदखोर और एंटी माफिया के खिलाफ एक्शन मोड (Shahdol administration action on Sudhkhor) में नजर आया है. धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन ने एक सूदखोर जो कि इन दिनों जेल में बंद है, उसके आलीशान मकान को बुलडोजर से धराशाई कर दिया है. बताया जा रहा है कि सूदखोर ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने का काम प्रशासन ने किया है. मामले पर बुढार तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे ने बताया कि खसरा नंबर 527 बटा एक जो कि शासकीय भूमि पर है जहां पर मकान बनाकर और टॉवर लगाकर अतिक्रमण किया गया था, उसे हटाया गया है.

शहडोल में सूदखोर का मकान धराशायी
28 नवंबर को गिरफ्तार हुआ था आरोपी सूदखोर

दरअसल धनपुरी थाना क्षेत्र के बेम्होरी में रहने वाले जय प्रकाश उर्मलिया के खिलाफ शक्ति प्रजापति सहित अन्य लोगों ने थाने में शिकायत की थी कि उन लोगों को ब्याज में पैसा देकर परेशान किया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 28 नवम्बर को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं बुधवार को जिला प्रशासन ने आरोपी सूदखोर के आलीशान मकान को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. हालांकि परिजनों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन की ओर से उन्हें उचित समय नहीं दिया गया. प्रशासन ने नोटिस एक दिन पहले लगाया और दूसरे दिन ही मकान तोड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details