मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Cruel Mother: उज्जैन GRP ने मां-बाप को किया गिरफ्तार, ट्रेन में बच्ची को छोड़कर भाग गई थी महिला, बताई ये वजह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 7:32 PM IST

MP Cruel Mother एमपी में एक महिला बच्ची को ट्रेन में छोड़कर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी. इस मामले में उज्जैन जीआरपी ने बच्ची के माता-पिता की तलाश कर गिरफ्तार किया है. बता दें महिला यात्री बच्ची को भोपाल जीआरपी को सौंपा था.

MP Cruel Mother
बच्ची के माता पिता गिरफ्तार

बच्ची के माता पिता गिरफ्तार

उज्जैन।29 अक्टूबर के दिन इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में इंदौर से चढ़ी महिला ने 15 दिन की बच्ची को ट्रेन में छोड़ दिया था. महिला उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी. इसके बाद ट्रेन में यात्रा कर रही है एक महिला ने बच्ची को भोपाल तक अपने साथ रखा. उसकी मां को ढूंढा. इसके बाद जीआरपी पुलिस को सूचना दी. बच्ची को जीआरपी पुलिस के हवाले किया. वहीं मामले में पुलिस ने तलाश कर बच्ची के माता-पिता को गिरफ्तार किया है.

बच्ची के मां-पिता को किया गिरफ्तार: उज्जैन जीआरपी ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बच्ची की मां की तलाश की. जहां बुधवार को जीआरपी को सफलता हाथ लगी है. उज्जैन जीआरपी पुलिस लगातार महिला की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन महिला को उज्जैन में ट्रेन से उतरते हुए देखा गया था, ना कि चढ़ते हुए. इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड और आसपास के कैमरे चेक किए तो महिला इंदौर की बस में चढ़ती हुई दिखाई दी थी. इसके बाद लगातार जीआरपी पुलिस महिला और युवक की तलाश में लगी रही और अंत में इंदौर के बाणगंगा में अलग कमरा लेकर रह रहे थे. दोनों वहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में माता पिता

यहां पढ़ें...

परिस्थितियां ठीक नहीं होने से बच्ची को ट्रेन में छोड़ा: जीआरपी टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि "इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय खुशबु का 22 वर्षीय पति सौरभ परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण बच्ची को रखना नहीं चाहता था. दोनों ने एक माह पहले ही प्रेम विवाह किया था. बच्ची के जन्म के बाद दोनों ने परिवार वालों को बच्ची की मौत की खबर सुनाई थी. जिसके बाद सौरभ ने साजिश रचकर 29 अक्टूबर को पत्नी खुशबु और बेटी को नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा दिया था. जिसके बाद खुशबु बेटी को ट्रेन में छोड़कर वापस इंदौर आ गई थी. बच्ची की मां और पिता पर धारा 317 में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details