मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Mahakaleshwar Temple: सावन माह के 5वें सोमवार को भगवान महाकाल की भस्मारती के दर्शन कर भक्त हुए भावविभोर

By

Published : Aug 7, 2023, 7:46 AM IST

श्रावण मास के 5वें सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में भोले के भक्त पहुंचे. बाबा महाकाल के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो गए. वहीं, शाम 4 बजे भगवान महाकाल सवारी के रूप में शहर भ्रमण पर निकलेंगे.

Ujjain Mahakaleshwar Temple
भगवान महाकाल की भस्मारती के दर्शन कर भक्त हुए भावविभोर

भगवान महाकाल की भस्मारती के दर्शन कर भक्त हुए भावविभोर

उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं. सावन के 5वें सोमवार पर प्रातः काल भगवान महाकाल मंदिर के पट खुले. जिसमें पंडित व पुजारियों ने भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया. पुजारियों ने भगवान महाकाल का विशेष श्रंगार कर राजा के रूप में तैयार किया. महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत द्वारा भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित की गई. इसके बाद पुजारियों द्वारा भगवान की विधिविधान से भस्म आरती की गई.

भोले के भक्तों का सैलाब :भस्मारती के दर्शन कर भोले के भक्त भावविभोर हो गए. बता दें कि सालभर महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लेकिन सावन माह में भक्तों का सैलाब बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उमड़ता है. माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान महाकाल की पूजन पाठ और उनके दर्शन मात्र से ही सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के आशीर्वाद के लिए आते हैं. कई घंटों इंतजार के बाद एक झलक पाकर भक्त खुद को अभिभूत पाते हैं. यह सिलसिला पूरे सावन माह चलेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

शहर भ्रमण पर निकलेंगे महाकाल :वहीं बाबा महाकाल 5वें सोमवार को अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे. महाकाल भगवान की पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद विराजित होकर शहर का भ्रमण करेंगे. इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. बता दें कि श्रावण मास में भगवान महाकाल शहर भ्रमण पर निकलते हैं. इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details