मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Singrauli Accident Case: गाड़ी बैक कर रहा था ड्राइवर, तभी हो गया दर्दनाक हादसा, 5 साल की मासूम को कुचला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:32 PM IST

सिंगरौली में हुए एक दर्दनाक हादसे में 5 साल की मासूम की मौत हो गई. हादसा उस दौरान हुआ, जब ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था. कंट्रोल खोने के बाद गाड़ी दीवार से जा टकराई, वहीं पर बच्ची खेल रही थी. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Singrauli road accident
सिंगरौली में सड़क हादसा

सिंगरौली। जिले के असनी गांव के रहने वाले गुलाब सिंह यादव के घर उस समय मातम पसर गया, जब उनकी 5 साल की मासूम की चार पहिया वाहन से टकराने के बाद दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह गाड़ी की चपेट में आ गई. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

कैसे हुआ हादसा?:घटना सिंगरौली के माडा थाने के असनी गांव की है. जहां गुरुवार सुबह 9 बजे घर के बाहर 5 साल की मासूम पूजा यादव खेल रही थी. जानकारी के मुताबिक, पास का ही युवक अपनी गामा वाहन को बैक कर रहा था, इतने में उसने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया, और वो घर की दीवार से जा टकराई. इसी दौरान बच्ची भी वाहन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें...

सिंगरौली पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा, 60 लाख रुपए कीमती शराब बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

गायक बनने की चाह में चोर बना युवक, एल्बम रिलीज करने के लिए कम पड़े पैसे तो चोरी कर बेच डाली 10 बाइक

पुलिस ने क्या बताया?: अब पूरे मामले पर माडा के थाना टीआई विद्यावरिधि तिवारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया, " इसमें पूरी तरह से ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वाहन और ड्राइवर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details