मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंगरौली: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहा मिनी ट्रक पलटा, पांच की मौत और 10 गंभीर

By

Published : Nov 7, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 3:46 PM IST

सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है. इस दुर्घटना में पांच की मौत हो गई है, वहीं 18 लोग घायल हैं, जिनमें से 10 गंभीर हैं.

road accident singrauli
भीषण सड़क हादसा

सिंगरौली।सरई थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा करीब 18 लोग घायल हैं, जिनमें से 10 गंभीर रुप से घायल हैं. इन सभी का इलाज जारी है. ये सभी लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां से वे वापस अपने घर को लौट रहे थे.

मिनी ट्रक पलटा

घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है. जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के भलैया टोला गांव में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घायल हुए सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल बैढ़न में जारी है. ये सभी लोग मकरी गांव में छठी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, कार्यक्रम के बाद देर रात सभी अपने गृह गांव लंघाडोल के लिए लौट रहे थे, जिस समय ये हादसा हो गया.

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सरई टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाने में जुट गए. वहीं सुबह सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, सिंगरौली SP वीरेंद्र कुमार सिंह, ASP अनिल सोनकर घटना स्थल सहित सरई अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-श्योपुर: अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, एक की मौत, दो घायल

घटना की जानकारी देते हुए सरई थाना टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि इस हादसे में जहां मां-बेटे सहित सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं एक शख्स की अस्पताल पहुंचकर मौत हुई है.

विधायक का आश्वासन, दी जाएगी सहायता राशि

घटना की जानकारी मिलते ही देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा ने घायलों और मृतक परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया और तुरंत DM सिंगरौली को घटना से अवगत कराते हुए कहा कि सभी मृतकों को मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की व्यवस्था की जाए. विधायक ने पीड़ितों को आश्वस्त किया है कि इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ हैं.

Last Updated :Nov 7, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details