मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंगरौलीः 70 दिनों में 32% लोगों को लगी वैक्सीन

By

Published : Jun 11, 2021, 11:01 PM IST

District hospital
जिला चिकित्सालय ()

देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच सिंगरौली जिले में कोरोना वैक्सीन तेजी से लगाई जा रही है, जिसके तहत 45 प्लस के लोगों को 32% वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जबकि 18 प्लस के युवाओं को 40% वैक्सीनेशन की दौड़ लगा दी गई है.

सिंगरौली। देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच सिंगरौली जिले में कोरोना वैक्सीन तेजी से लगाई जा रही है, जिसके तहत 45 प्लस के लोगों को 32% वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जबकि 18 प्लस के युवाओं को 40% वैक्सीनेशन की दौड़ लगा दी गई है. यह जानकारी जिले के सीएमएचओ ने देते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में बुजुर्ग लोग वैक्सीनेशन का कार्य धीमी गति से है, क्योंकि लोग कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में Sampling-Vaccination का विरोध, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांगी सुरक्षा

दरअसल, जिले में एक अप्रैल से वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें 45 से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. बता दें कि जिले में 45 प्लस के 249920 लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है, जिसमें से 79682 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. अगर प्रतिशत की बात करें तो जिले में 32% लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वहीं जिले में 18 प्लस 5 मई से शुरू हुआ था. जिससे करीब 33 दिन हो चुके हैं. 18 प्लस युवाओं की बात करें तो 40056 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है. अगर प्रतिशत की बात करें तो 40 प्रतिशत वैक्सीन का कार्य 18 प्लस युवाओं का किया जा चुका है. युवाओं में वैक्सीन लगवाने का उत्साह भी दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details