मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिजली बिल भरने में असमर्थ किसान ने की आत्महत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

By

Published : Aug 11, 2020, 8:33 AM IST

खामगांव ग्राम में किसान शेषमणि शुक्ला ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद किसान एकता संघ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

sidhi
बिजली बिल भरने में असमर्थ किसान ने की आत्महत्या

सीधी।पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान शेषमणि शुक्ला ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद सीधी में सनसनी फैल गई. मृतक किसान शेषमणि शुक्ला किसान एकता संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. किसान की मौत के बाद सोमवार को किसान एकता संघ ने निष्पक्ष जांच के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और सीएम शिवराज से इस्तीफे की मांग की.

बिजली बिल भरने में असमर्थ किसान ने की आत्महत्या

बताया गया है कि किसान बिजली बिल को लेकर शेषमणि शुक्ला परेशान थे. बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद से ही उन्हें पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. किसान एकता संघ ने इस पूरे मामले में जांच की मांग करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडे का कहना है इस वक्त किसानों की दुर्दशा हो रही है, योजनाओं का लाभ देने की बजाय किसान को परेशान किया जा रहा है, पुलिस की प्रताड़ना से परेशान किसान शेषमणि शुक्ला इस सदमे को सहन नहीं कर पाए. इसलिए पुलिस और बिजली विभाग के जिम्मेदारों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details