मध्य प्रदेश

madhya pradesh

sidhi knife attack बर्थडे पार्टी में दोस्त ने किया दोस्त पर चाकू से वार, जाने क्या थी हमले की वजह

By

Published : Oct 8, 2022, 4:57 PM IST

दोस्ती-यारी में हंसी मजाक कब दुश्मनी में बदल जाता है कोई नहीं जान पाता. इसी तरह की एक घटना मध्यप्रदेश के सीधी से सामने आयी है. जिसमें एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त पर उस समय चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जब उनका कॉमन फ्रेंड अपने जन्मदिन की पार्टी का केक काट रहा था. पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. (sidhi knife attack at birthday party) (sidhi birthday party friend stabbed friend)

Etv Bharat
बर्थडे पार्टी में दोस्त ने किया दोस्त पर चाकू से वार

सीधी। जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है. चाकूबाजी की घटना उस वक्त हुई जब जन्मदिन मनाने के लिए कुछ लोग रामपुर नैकिन थाने के स्टेडियम के पास एकत्रित हुए थे. जिस समय केक कटने ही वाला था कि अचानक दोनों लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान एक लड़के ने दूसरे लड़के पर चाकू से गले पर जोरदार हमला कर दिया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे आनन-फानन में रामपुर नैकिन अस्पताल ले जाया गयां. वहां से उसे रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. (sidhi birthday party friend stabbed friend)

फिल्मी अंदाज में सरेराह महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार हमले में जख्मी मोनू सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह ग्राम कंधवार का रहने वाले था. जबकि मारने वाला शख्स राजा सिंह ग्राम झाझ का रहने वाला था. दोनों अपने कॉमन फ्रेंड के साथ रामपुर नैकिन स्टेडियम में पार्टी मनाने के लिए गए हुए थे. जहां कहासुनी के दौरान राजा सिंह ने मोनू सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. काफी खून बह जाने की वजह से उसे अस्पताल रामपुर नैकिन ले गए जहां से उसे रीवा रेफर किया गया. थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडे ने बताया घटना की सूचना लगते ही हम मौके पर पहुंच गए थे. लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था. हमने केस दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है जल्द ही हम आरोपी को पकड़ लेंगे. (sidhi knife attack at birthday friend stabbed) (sidhi know what was the reason for attack)

ABOUT THE AUTHOR

...view details