मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अमले और पुलिस पर पथराव, मामला दर्ज

By

Published : Jan 11, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 5:05 PM IST

सीधी जिले के बगैहा गांव में अतिक्रमण हटाने गए पुलिस और राजस्व अमले पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया. इस पर पुलिस ने इन हमलावरों के मौके से खदेड़ा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की. वहीं हमलावरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

Sidhi
राजस्व अमले और पुलिस पर पथराव

सीधी। जिले में इन दिनों अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कठोर कदम उठाया हैं, जगह-जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर आम रास्ते और शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने वाले अमले पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया और प्रशासनिक लोगों और गाड़ियों पर पथराव करने लगे. हालांकि अतिक्रमण हटाने गए अमले ने फिर भी अपना काम करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की, वहीं पुलिस ने इसमें 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

राजस्व अमले और पुलिस पर पथराव

पुलिस और राजस्व अमले पर पथराव

दरअसल जिले के बगैहा गांव में एक परिवार ने रास्ते में ही अतिक्रमण कर, दीवार उठाकर लोगों का आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया. जिसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस और राजस्व विभाग से शिकायत की. इस पर पुलिस और राजस्व विभाग मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने लगी. जेसीबी मशीन को लेकर गए अमले ने जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कोशिश की वहां पर कुछ लोगों ने पुलिस और राजस्व अमले पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी करने लगे, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई. आनन-फानन में पुलिस ने हमलावरों को खदेड़ा और जेसीबी मशीन से दीवार को तोड़कर अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया.

बहर हाल इन दिनों सीधी जिले में शासकीय भूमि पर लोगों का कब्जा करने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रशासन की नजर पड़ते ही जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचता है तो अतिक्रमण कारी हाथापाई और दबंगई पर उतर आते हैं, ऐसे ही इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. देखना अब यह होगा इस मामले में पुलिस हमलावरों पर किस तरह कार्रवाई को अंजाम देती है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details