मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीधी बस हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे अजय सिंह

By

Published : Feb 22, 2021, 8:26 PM IST

सीधी के बघवार नहर हादसे के मृतकों के परिजनों से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुलाकात की. उन्होंने परिजनों से मुलाकात के बाद उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की.

Former Leader of Opposition Ajay Singh
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

सीधी। बसंत पंचमी के दिन सीधी में हुए बस हादसे में 54 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई दु:ख जता रहा था. हादसे के बाद खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ितों से मिलने उनके गांव पहुंचे थे. वहीं आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह रामपुर नैकिन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बघवार नहर हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने परिजनों से मुलाकात के बाद उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त.

मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

वहीं हादसे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर सड़क बनी होती तो ये हादसा नहीं होता. जब नेताओं के आने का समय होता है तो झट से जाम खुल जाता है और जब बारी आम आदमी की हो तो वही जाम लगा रहता है.

मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

सीधी में 51 मौत: टनल में अब भी जिंदगी की तलाश

बता दे कि 16 फरवरी को हुए बस हादसे में 54 लोग असमय काल के गाल में समा गए थे, ऐसे दर्दनाक हादसे के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details