मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivpuri News: ट्रक की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत, सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर चली लाठियां

By

Published : May 22, 2023, 1:20 PM IST

शिवपुरी जिले के कोलारस में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान अस्पताल में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.

Truck collided with bike riders in shivpuri
ट्रक की टक्कर से 2 बाइक सवारों की मौत

शिवपुरी।जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र के देहरदा मोड़ पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. सूचना पर पहुंची लुकवासा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

शादी में जा रहे युवक हादसे का शिकार: मिली जानकारी के अनुसार, बंटी अशोकनगर जिले के निवासी आदिवासी (28 साल), हल्के आदिवासी (40 वर्ष) और लखन आदिवासी (27 वर्ष) तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अशोकनगर से कोलारस के लुकवासा में आयोजित भांजे की शादी में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने सामने से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी राहगीरों ने लुकवासा चौकी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान हल्के आदिवासी और लखन आदिवासी की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया.

  1. तेज रफ्तार का कहर! श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 10 से जायदा घायल
  2. MP Road Accident: भिंड में दर्दनाक हादसा, कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत
  3. Ujjain Accident News: SUV में पार्टी करते-करते सामने से आ गई मौत, देखें जिन्दगी के आखिरी पलों का वीडियो
  4. खरगोन बस हादसे के बाद जागा पुलिस अमला, शराब पीकर बस चलाने वालों की खैर नहीं...

जमीन विवाद में चली लाठियां:शिवपुरी जिले के इंदार थानांतर्गत ग्राम कुटवारा में सरकारी जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार, ग्राम कुटवारा निवासी नत्थू जाटव का गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण था और उसने वहां एक कच्ची कुटिया बना रखी थी. इसकी शिकायत उसके पड़ोसी रामवीर लोधी ने प्रशासनिक अधिकारियों से कर दी, जिसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटवा दिया. खाली हुई उक्त जमीन पर रविवार की दोपहर रामवीर लोधी का परिवार अतिक्रमण करने लगा. यह बात जब नत्थू के परिवार को पता चली तो वह अतिक्रमण का विरोध करने पहुंच गए. इस पर रामवीर पक्ष के लोगों का कहना था कि अब यह जगह खाली है और वह यहां पर अपना घर बना सकते हैं. नत्थू के परिवार ने इसका विरोध दर्ज कराया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां चलना शुरू हो गईं, हमले में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details