मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नाबालिग दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 25, 2022, 4:23 PM IST

शिवपुरी में एक 15 साल की छात्रा के साथ रेप हुआ है. दलित छात्रा (Rape with dalit minor) के सोमवार को ये दरिंदगी हुई, मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rape with dalit minor
शिवपुरी में नाबालिग दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म

शिवपुरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक ओर जहां लोग बालिकाओं के सम्मान और उन्हें सशक्त बनाने की बात कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम सजाई में एक वहशी दरिंदा सजाई स्थित हाई स्कूल में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय दलित छात्रा के साथ अपनी हवस मिटा रहा था. प्री बोर्ड एग्जाम की आंसरशीट जमाकर घर लौट रही थी बच्ची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

MP में घातक हुई कोरोना की तीसरी लहर ! अब तक लगभग 27 लोगों की मौत, ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट ने बढ़ाई मुश्किलें

छात्रा का करता था पीछा
यह घटना उस समय घटित हुई जब दोपहर के समय छात्रा प्री-बोर्ड एग्जाम की कॉपी घर से लिख कर स्कूल में जमा करने के बाद अपनी एक सहेली के साथ घर वापस लौट रही थी. पीड़िता के अनुसार, जब वह घर जा रही थी तभी रास्ते में सजाई के रहने वाले युवक निसार खान (25) ने उसे पकड़ लिया और उसे जबरन गेंहू के खेत में खींच कर ले गया और उसके साथ रेप किया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लंबे समय से पीड़िता पर बुरी नजर रखता था और उसे स्कूल आते-जाते देखता रहता था. इसी क्रम में वह घटना से पूर्व खेत में छिप कर बैठ गया और अचानक से पीड़िता को पकड़ कर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. Rape with dalit minor

ABOUT THE AUTHOR

...view details