मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Shivpuri : दिल्ली से भागे प्रेमी युगल मिले शिवपुरी में, 19 साल के युवक के इश्क में डूबी 23 वर्षीय विवाहिता

By

Published : Oct 15, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 2:16 PM IST

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव का रहने वाला 19 साल का मजदूर अपने साथी मजदूर की 23 वर्षीय पत्नी को दिल्ली से अपने साथ शिवपुरी ले आया. महिला के परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस प्रेमी मजदूर और उसकी प्रेमिका को लेने शिवपुरी के अमोला पहुंची. दिल्ली पुलिस दोनों को अपने साथ दिल्ली ले गई. बीते 15 दिन के अंदर ही सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती इश्क में इस तरह बदली कि दोनों ने साथ रहने की ठान ली. (MP Shivpuri Lover couple) (Couple ran away from Delhi) (Delhi police carry couple)

MP Shivpuri Lover couple
दिल्ली से भागे प्रेमी युगल मिले शिवपुरी में

शिवपुरी। सिरसौद निवासी 19 वर्षीय अभिषेक 15 दिन पहले दिल्ली में मजदूरी करने के लिए गया था. दिल्ली में उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिये एक शादीशुदा 23 वर्षीय महिला से हुई. दोनों के बीच पहले मैसेंजर पर बात हुई. फिर दोनों लाइव एक दूसरे से बात करने लगे. इसके बाद दोनों के बीच बहुत तेजी से प्यार परवान चढ़ने लगा. महिला ने अपने आपको अभिषेक को सौंप दिया और अपने पति की परवाह न करते हुए दिल्ली से भागकर शिवपुरी आ गई.

मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस :महिला के लापता होने के बाद उसकी मां ने इसकी शिकायत दिल्ली के विवेक विहार थाने में दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की. छानबीन के दौरान युवती के मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि लोकेशन मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में है. मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद दिल्ली पुलिस शिवपुरी के लिए रवाना हुई. शिवपुरी पहुंचने के बाद पुलिस ने महिला की लोकेशन को ट्रेस किया तो पता चला कि वह शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में है.

अनोखी शादी : दो प्रेमियों की पुलिस ने कराई शादी, बने बाराती, बांटी मिठाई

शिवपुरी के सिरसौद गांव में मिले दोनों :दिल्ली पुलिस ने अमोला थाना पुलिस की मदद से अभिषेक के घर दबिश दी तो दोनों प्रेमी-प्रेमिका मिल गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस दोनों को अपने साथ दिल्ली ले गई. जानकारी के अनुसार अभिषेक का बड़ा भाई भी दिल्ली में मजदूरी करता है. बड़े भाई ने भी दिल्ली की लड़की से प्रेम विवाह किया था.

Last Updated : Oct 15, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details