मध्य प्रदेश

madhya pradesh

युवक को बेरहमी से पीटने पर SP ने थाना प्रभारी और सिपाही को किया लाइन अटैच

By

Published : May 30, 2021, 10:30 AM IST

युवक की बेरहमी से मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने छर्च थाना प्रभारी और सिपाही को लाइन अटैच कर दिया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक से पहले पीड़ित ने राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा से इस मामले में शिकायत की थी. बता दें कि कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के दौरान इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

शिवपुरी। युवक की बेरहमी से मारपीट की शिकायत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने छर्च थाना प्रभारी और सिपाही को लाइन अटैच कर दिया है. दरअसल, पीड़ित ठाकुर बंजारा ने गुरुवार की देर शाम शिवपुरी आकर एसपी से छर्च थाना पुलिस के खिलाफ बिना वजह मारपीट की शिकायत की. इससे पहले ठाकुर बंजारा ने राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा से शिकायत की थी. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के दौरान इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

युवक को पुलिस ने बुरी तरह पीटा
दरअसल, खतरौली निवासी युवक ने पेंट उतारकर अपने नितंब दिखाए और बताया कि वह तीन चार दिन पहले ट्रैक्टर से आदिवासियाें को बकरा चढ़ाने देवताओं पर ले गया था. लौटते समय शाम करीब 7.30 बजे पांच-छह पुलिस वाले मिले और ट्रैक्टर से उतारकर गाड़ी में बिठाकर ले गए. रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा, फिर पुलिस थाने ले जाकर मारपीट की.

थाना प्रभारी और सिपाई लाइन अटैच
पीड़ित ने बताया कि घर वाले छुड़ाने आए तो थाना प्रभारी ने 50 हजार रुपए मांगे. सिपाही ब्रजराज सिंह ने उसकी बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित की पीट-पीटकर ऐसी हालत कर दी कि वह गाड़ी में बैठने लायक नहीं रहा. फिलहाल, इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी और सिपाई को लाइन अटैच कर दिया है. कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के दौरान इस तरह के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details