मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंधिया के गढ़ में दहाड़े दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री को बताया बंटाधार, 1 एकड़ में 2 करोड़ की फसल उगाने वाला एकमात्र किसान है 'मामा'

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 6:42 PM IST

Digvijay Singh on Scindia: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बंटाधार बताया. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस की सरकार आने पर आदिवासी महिलाओं को सरकार ढाई हजार रुपए महीने देगी.''

Digvijay told Scindia to be divided
दिग्विजय ने सिंधिया को बताया बंटाधार

दिग्विजय सिंह की शिवपुरी में सभा

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अब चरम पर है. इसी बीच नेताओं ने एक दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज कर दिए हैं. इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक आम सभा को संबोधित करने शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला बोला. दिग्विजय ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद बंटाधार थे जो अब चले गए. इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीएसपी की सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा.

राजा महाराजा बिक गए, जनता नहीं बिकी:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ''राजा महाराजा बिक गए लेकिन आदिवासी अनूसूचित जाति के लोग नहीं बिके. कांग्रेस ने हमेशा गरीब लोगों का भला किया लेकिन बीजेपी ने गरीबों का वोट खरीदने का काम किया है.''

1 एकड़ में 2 करोड़ की फसल उगाने वाला एकमात्र किसान है मामा:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर व्यापम घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि ''पैसे देने वाले जेल चले गए लेकिन पैसे लेने वाले नहीं. कांग्रेस की सरकार आने पर सबका हिसाब किया जाएगा.'' पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में मामा ही एकमात्र ऐसे किसान हैं जो एक एकड़ जमीन में 2 करोड़ रुपए की फसल उगाते हैं.'' उन्होंने शिवराज पर खेती किसानी के नाम काले धन को सफेद करने का आरोप लगाया.

मायावती पर टिकट बेचने का आरोप:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''पहले मान्यवर कांशीराम फूल सिंह बरैया, लखन सिंह दलितों की बात करते थे लेकिन मान्यवर कांशीराम के जाने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती कैसे टिकट बांटती है सबको पता है.'' पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा ''बीएसपी में पैसे दो टिकट लो चल रहा.''

Also Read:

मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने देश में बढ़ती मंहगाई के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा ''कांग्रेस ने हमेशा गरीब को जमीन नौकरी और समाज में सम्मान दिया. PM मोदी गरीबों की बात करते हैं लेकिन अमीरों की जेबें भरते हैं. फसल बीमा के नाम पर सरकार किसानों को लूट रही है. फसल नष्ट होने पर भी बीमा नहीं मिलता. जबकि बीमा कंपनियां हर साल 10-15 हजार करोड़ रुपए कमा रही हैं.''

कांग्रेस की सरकार आने पर बहनों को देंगे ढाई हजार रुपए:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कुपोषण को लेकर पूर्व में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को एक हजार रुपए महीने देने की योजना की शुरुआत की थी. जिसका श्रेय अब शिवराज ले रहे हैं. कांग्रेस की सरकार आने पर आदिवासी महिलाओं को सरकार ढाई हजार रुपए महीने देगी.'

Last Updated :Nov 10, 2023, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details