मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ancient Idol Found : शिवपुरी जिले में खेत की खुदाई के दौरान निकली प्राचीन मूर्ति, देखने उमड़े ग्रामीण

By

Published : Jun 16, 2022, 7:03 PM IST

शिवपुरी जिले के एक गांव में खेत के दौरान शिवलिंग सहित कई कलाकृति की बनी मूर्ति मिली है. मूर्ति देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े. हालांकि अभी तक प्रशासन से कोई नहीं आया. (Ancient idol found during excavation) (Villagers gathered to see Ancient idol)

Ancient idol found during excavation
खुदाई के दौरान निकली प्राचीन मूर्ति

शिवपुरी। जिले की बैराड़ तहसील के ग्राम टोड़ा में एक किसान के खेत में खुदाई में निकली मूर्ति गांव में कौतूहल का विषय बन गई है. दरअसल, गांव के ही गजराज सिंह धाकड़ के खेत के पास खुदाई के दौरान एक पत्थर की मूर्ति मिली है. इस मूर्ति में एक ही शिला पर शिवलिंग के साथ कई कलाकृतियां बनी हुई हैं.

खुदाई के दौरान निकली प्राचीन मूर्ति

Leopard Deadbody: राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में अज्ञात कारणों से तेंदुए की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

ग्रामीण बता रहे 100 साल पुरानी :गांव में मूर्ति निकलने की खबर मिलने के बाद लोग उमड़ पड़े. सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है. इस संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि यह मूर्ति करीब 100 साल पुरानी है. इस मूर्ति को पंच भैया की मूर्ति बताया है. (Ancient idol found during excavation) (Villagers gathered to see Ancient idol)

ABOUT THE AUTHOR

...view details