मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शाजापुर: नदी के पुल की रेलिंग उखाड़कर ले गए लोग, वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Aug 26, 2020, 12:03 AM IST

शाजापुर में पार्वती नदी के पुल पर सुरक्षा के लिहाज से लगी रेलिंग निकालते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

नदी के पुल की रेलिंग उखाड़ कर ले गए लोग
नदी के पुल की रेलिंग उखाड़ कर ले गए लोग

शाजापुर। जिले में तीन दिन पहले तेज बारिश के चलते पार्वती नदी में बनी बाढ़ की स्थिति के कारण शाजापुर व सीहोर जिले को जोड़ने वाले एक पुल पर लगी रेलिंग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद इस पुल पर लगी रेलिंग निकालने के लिए कई लोग जुट गए और राहगीरों की सुरक्षा के लिए लगी रेलिंग उखाड़ कर ले गए.

इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और रेलिंग निकालकर ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. जानकारी के मुताबिक कालापीपल तहसील के फरड कोठरी गांव से सीहोर की ओर जाने वाले मार्ग पर क्रेसर मशीन के पास कायरी गांव के पहले पार्वती नदी पर एक पुलिया बनी हुई है. तीन दिन पहले आई बाढ़ में पुलिया पर लगी रेलिंग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जब नदी का पानी पुलिया से नीचे उतर गया तो कुछ लोगों ने रेलिंग तोड़ना शुरू कर दिया और इसे तोड़कर अपने साथ ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details