मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीमा का लाभ न मिलने पर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 3, 2020, 1:31 AM IST

शाजापुर जिले के जामनेर के कई किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिलने पर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बीमा दिलाने की मांग की है.

Farmers submitted memorandum
बीमा का लाभ न मिलने पर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शाजापुर। जामनेर में कई किसानों ने वर्ष 2018-19 में कराए गए बीमा का लाभ बैंक ने प्रीमियम जमा होने के बाद भी नहीं मिलने की शिकायत करते हुए एसडीएम शुजालपुर प्रकाश कस्बे को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा कि बैंक ऑफ इंडिया जामनेर शाखा ने केसीसी ऋण धारकों के खाते से रबी व खरीफ फसल का बीमा करने के लिए प्रीमियम 2018 में काटी गई थी, लेकिन एक समान रूप से एक ही बैंक एक ही गांव के हलके में स्थित खाता धारकों के साथ भेदभाव हुआ. कुछ खाताधारकों को बीमा राशि का लाभ नहीं दिया गया.

ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में जांच कराई जाना चाहिए और दोषी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित बीमा कंपनी से किसानों को बीमा लाभ दिलाया जाए. इसी प्रकार ग्रामीणों ने इस वर्ष खरीफ फसल नष्ट होने के कारण निर्मित हुई स्थिति को देखते हुए आरबीसी के नियम तहत मुआवजा दिए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details