मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शहडोल में झमाझम बारिश का दौर जारी, लबालब हुए खेत, जलमग्न हो गई सड़कें

By

Published : Aug 17, 2020, 11:05 AM IST

शहडोल में मानसून बेहद सुहाना है. देर रात से ही झमाझम बारिश का दौर अब तक जारी है. खेत पानी से लबालब हो चुके हैं, जबकि सड़कें भी नालों में तब्दील हो चुकी हैं. पढ़िए पूरी खबर...

rain-continues-in-shahdol
शहडोल में झमाझम बारिश का दौर जारी

शहडोल।कोरोना कहर के बीच शहडोल में झमाझम बारिश का दौर भी जारी है. देर रात से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जबकि आसमान में बादल छाए हुए हैं. रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां आवागमन प्रभावित हुआ तो वहीं नदी-नाले उफान पर आने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. जिले के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश से जहां एक ओर खेत भर चुके हैं, तो वहीं सड़कें भी तरबतर हो चुकी हैं.

शहडोल में झमाझम बारिश का दौर जारी

कुछ समय से लगातार हो रही बारिश से अब ऊंचाई वाले खेतों पर भी पानी आ चुका है, जिसकी वजह से किसानों ने अब खेतों में पानी भर जाने की वजह से रोपण कार्य फिर से शुरू कर दिए हैं जिन किसानों के ऊंचाई पर खेत थे और वह रोपण कार्य नहीं कर सके थे अब उनके लिए ये बारिश एक नई उम्मीद लेकर आई है.

मौसम वैज्ञानिकों ने जताई थी बारिश की उम्मीद

मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही पूर्वानुमान लगाया था कि इस सप्ताह जिले में हल्की मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस सप्ताह में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है तो वहीं अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आद्रता सुबह 96 परसेंट, दोपहर में 70 परसेंट और हवा की गति 14.0 से 15.0 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान भी मौसम वैज्ञानिकों ने लगाया था.

शहडोल में झमाझम बारिश का दौर जारी

कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

कृषि वैज्ञानिकों की माने तो अगले 5 दिनों के दौरान हल्की मध्यम वर्षा की संभावना है. इसलिए किसानों को कृषि वैज्ञानिक सलाह देते हैं कि दलहन,तिलहन एवं सब्जियों की फसलों से खरपतवार नियंत्रण हेतु निदाई का काम पूरा कर लें, जिससे नमी की मात्रा भी बनी रहेगी, जिन स्थानों पर अधिक जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है वो उचित जल निकास का प्रबंध करें.

जिले में बारिश की स्थिति

शहडोल जिले में अब तक 535.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें तहसील सोहागपुर में 502.0 मिलीलीटर, तहसील बुढार में 514 मिलीलीटर, तहसील गोहपारू में 621.0 मिलीलीटर, तहसील जैतपुर में 831.0 मिलीलीटर, तहसील ब्यौहारी में 584.0 मिलीलीटर, चंदौली में 413.2 मिलीलीटर एवं तहसील जयसिंह नगर में 370.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details