मध्य प्रदेश

madhya pradesh

PM Modi Shahdol Visit: बारिश की खलल के बाद PM मोदी का दौरा अब 01 जुलाई को, जानें- कैसा रहेगा अगले 5 दिन मौसम

By

Published : Jun 28, 2023, 9:13 AM IST

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का दौरा प्रधानमंत्री 01 जुलाई को करेंगे. बारिश के कारण 27 जून को प्रस्तावित उनका दौरा रद्द करना पड़ा था. अब बीजेपी नेताओं में इस बात को लेकर गहन चर्चा हो रही है कि 01 जुलाई को जिले का मौसम कैसा रहेगा.

PM Modi Shahdol Visit
पीएम मोदी का शहडोल दौरा अब 01 जुलाई को

शहडोल।जिले में पिछले 3 दिन से तेज बारिश हो रही है. मानसून की आमद से किसान काफी खुश हैं. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों में निराशा है, क्योंकि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा था, जो बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी दी है कि एक जुलाई को पीएम मोदी का शहडोल दौरा होगा. ऐसे में अब सबकी निगाहें आसमान पर हैं. अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, ये अब एक बड़ा सवाल बन गया है. क्योंकि बारिश कहीं फिर से पीएम के दौरे में बाधा न बन जाए.

ऐसा रहेगा मौसम :मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक अगले 5 दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक शहडोल जिले में 28 जून से 2 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे. 28 और 29 जून को भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 1 जुलाई को हल्की वर्षा होगी. साथ ही 2 जुलाई को मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27.7 से 29.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 से 21.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

किसान खेती में जुटे :बता दें कि शहडोल जिले में खरीफ के सीजन में धान की खेती सबसे ज्यादा बड़े रकबे में की जाती है. पहली बारिश की शुरुआत के साथ ही किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिल रही है. लंबे समय से किसानों को मानसून का इंतजार था. बताया जाता है कि इस बार कहा जा रहा है कि 8 से 10 दिन देरी से आया है. अब किसान अपनी खेती किसानी की तैयारी में जुट चुके हैं. धान की खेती करने वाले किसान नर्सरी लगाने में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी फसलों की खेती करने वाले किसान खेतों को तैयार करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details