मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Tuesday Jyotish Guru Rashifal: इस राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

By

Published : Oct 25, 2022, 7:47 AM IST

आज तारीख 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार है. आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि, आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला है, तो चिंता मत कीजिए. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने आपकी राशि पर पड़ने वाले ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया है. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल. (Tuesday Jyotish Guru Rashifal) (Tuesday Rashifal Hindi) (Aaj ki Lucky Rashiyan)

Tuesday Rashifal Hindi
आज का लकी राशिफल

आज मिथुन, कर्क, कन्या राशि के लिए समय बहुत विशेष है. इस राशि के जातकों को सफलता मिलेगी. आखिर इन तीनों ही राशि के जातकों के लिए क्या कुछ है खास और किस तरह से धन लाभ का बन रहा योग, इन्हें किस तरह की सफलता मिलेगी विद्यार्थी क्या करें क्या ना करें जिससे वो सफल हों. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, इन तीनों राशि के जातकों के लिए समय उत्तम रहेगा. (Aaj ki Lucky Rashiyan)

मिथुन राशि:आज सूर्यग्रहण के प्रभाव से उत्साह में वृद्धि होगी. अतिबौद्धिक कार्यों को करने से बचें. मन को सहज बनाए रहें. सीखने सिखाने पर जोर बना रहेगा. पेशेवर प्रभावी रहेंगे. विभिन्न गतिविधियों में रुचि बनाए रखेंगे. योजनाओं व लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. व्यर्थ की बातों से बचें. आगे कार्यगति प्रभावित रह सकती है. समय एवं ऊर्जा का प्रबंधन रखेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. निजी संबंधों में सुधार होगा. लाभ में वृद्धि होगी. देंगे. भार न उठाएं.

कर्क राशि:आज सूर्यग्रहण के प्रभाव से भावनात्मक मामलों पर असर बना रह सकता है. पद प्रतिष्ठा संवार पर बनी रहेगी. प्रशासकीय मामले बेहतर रहेंगे. रिश्तों में सुधार होगा. पैतृक विषय प्राथमिकता में रहेंगे. बड़ों का सहयोग मिलेगा. सहजता बनाए रखेंगे. व्यवस्था को मजबूत रखें. समय सुधार पर बना रहेगा. घर परिवार से करीबी बढ़ेगी. सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढेगा. महत्वपूर्ण बात साझा कर सकते हैं. सबको साथ लेकर चलें. विनम्र रहें.

Aaj Ka Panchang 25 october: आज के दिन इस शुभ घड़ी में करें काम, जानें कितने बजे से होगा सूर्य ग्रहण

कन्या राशि:आज सूर्यग्रहण के प्रभाव से व्यक्तिगत मामले असहज रह सकते हैं. कार्यगति प्रभावित बनी रह सकती है. सबसे सामंजस्य रखेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. रुटीन को बेहतर रखेंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. जोखिम लेने से बचें. विनम्रता बनाए रहेंगे. परिजनों के साथ आनंद से रहेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सूझबूझ और सौहार्द्र पर ध्यान देंगे. परिजनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. सभी का सहयोग समर्थन पाएंगे. आत्मविश्वास ऊंचा बना रहेगा. भ्रम बहकावे में न आएं. व्यवस्था पर जोर दें.(Tuesday Jyotish Guru Rashifal) (Tuesday Rashifal Hindi) (Aaj ki Lucky Rashiyan)

ABOUT THE AUTHOR

...view details