मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Aaj Ka Lucky Rashifal: आज इनके लिए शानदार रहेगा दिन, तो इन्हें करनी पड़ेगी मशक्कत

By

Published : Mar 14, 2023, 7:53 AM IST

आज के लकी राशिफल में जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं, उनमें 2 राशियों के लिए समय उत्तम रहने वाला है. वहीं 1 राशि के लिए थोड़ा परेशानी आ सकती है. आज के लकी राशिफल में क्या कुछ है खास. वह कौन सी तीन राशियां हैं जिनके बारे में बात करेंगे ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से और क्या कहता है उनका राशिफल जानिए सबकुछ-

Aaj Ka Lucky Rashifal
आज का लकी राशिफल

शहडोल। ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 14 मार्च से 16 मार्च के बीच मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों की बात करें तो मकर और मीन राशि के लिए जहां उत्तम समय रुहेगा, तो वहीं कुम्भ राशि वालों के लिए मिलाजुला समय रहेगा.

मकर राशि:मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो 14 मार्च से 16 मार्च के बीच मकर राशि वाले जातकों का समय अति उत्तम रहने वाला है. पारिवारिक वातावरण मधुर बना रहेगा, आपका आपसी तालमेल बना रहेगा. धन प्राप्ति के शुभ अवसर अवश्य प्राप्त होंगे, व्यापारी वर्ग आनंदित रहेगा, मनचाहा धन प्राप्त होगा विद्यार्थियों का समय अति उत्तमरहेगा सफलता अवश्य मिलेगी.

Read More: टॉपिक से जुड़ी अन्य खबरें

  1. Aaj Ka Panchang 14 March: देखें आज का शुभ योग और मुहूर्त, जानें क्या कहते हैं आपके नक्षत्र
  2. Shani Upay 2023: भूलकर भी न करें ऐसा काम वरना शनिदेव हो जाएंगे नाराज, धन और कर्ज की समस्या का करें ये उपाय
  3. अगर गुरु-शुक्र कुंडली में हों एक साथ तो ऐसे हो जाते हैं आपके हालात, जानें कैसे खिंचे चले आते हैं लोग

कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो 14 मार्च से 16 मार्च के बीच कुंभ राशि वाले जातकों का समय मिलाजुला रहेगा, थोड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है लेकिन सफलता अवश्य मिलेगी. धन प्राप्ति व खर्च दोनों का अवसर दिखाई दे रहा है सोच समझकर ही पैसा खर्च करें, अन्यथा परेशानी में आ जाएंगे. व्यापारी वर्ग को भी मध्यम धन लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे, विद्यार्थी गण पर परिश्रम अवश्य करें तथा आलस्य का त्याग करें.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो 14 मार्च से 16 मार्च के बीच मीन राशि वाले जातक काफी प्रसन्न चित्त व उत्साहित रहेंगे, सभी कार्य समयानुसार पूर्ण हो जाएंगे. आपसी तालमेल बना रहेगा, यदि नौकरी पेशा वाले हैं तो अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी. आपके कार्यों से प्रसन्न रहेंगे, व्यापारी वर्ग को धन आगमन का उत्तम समय है. कुल मिलाकर पूरी तन्मयता के साथ व्यापार को आगे बढ़ाएं, जिससे दिन दूना रात चौगुनी लक्ष्मी की प्राप्ति हो सके. विद्यार्थी गण हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं व हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें, जिससे सफलता प्राप्त हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details