मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर : व्यापारी से मारपीट मामले में एसपी ने की कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर निलंबित

By

Published : May 14, 2020, 4:25 PM IST

जांच रिपोर्ट आने के बाद नसरुल्लागंज व्यापारी से मारपीट के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.

SI suspended for assaulting a businessman in Nasrullaganj
सब इंस्पेक्टर निलंबित

सीहोर।नसरुल्लागंज व्यापारी से मारपीट के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. एएसपी समीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र में स्थानीय व्यापारी संजय राय के साथ थाने के सब इंस्पेक्टर भरत कटारा के मारपीट की शिकायत सामने आई थी. घटना के बाद मामले की जांच एसडीओपी कर रहे थे, मंगलवार को मामले में जांच प्रतिवेदन आने के बाद पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने एसआई भरत कटारा को निलंबित कर दिया है.

सब इंस्पेक्टर निलंबित

सोमवार को शाम 6 बजे से बाजार बंद कराने निकले एसआई भरत कटारा द्वारा नगर के व्यापारियों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया। नगर के आजाद मार्केट बंगाली चौराहा स्थित यश जनरल स्टोर्स पर अपनी पत्नी के साथ आवश्यक सामग्री खरीदने पहुंचे नगर के शराब व्यापारी संजय राय के साथ भी उन्होंने मारपीट की थी.

नसरुल्लागंज तहसील क्षेत्र में दो दिन पहले एक एसआई और व्यापारी संजय राय से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया था. बड़ी संख्या में लोग एसआई की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे जिसे लाइन अटैच किया गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों में पनपे आक्रोश के बाद एसआई भरत बता के खिलाफ जांच बैठाई गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details