मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भारी ओलावृष्टि से सीहोर में नजर आई कश्मीर और शिमला जैसी वादियां

By

Published : Apr 30, 2023, 9:10 PM IST

एमपी में इन दिनों अप्रैल के महीने में भी मौसम सुहाना बना हुआ है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश ने खुशनुमा माहौल बना दिया है. कई जगह बारिस के साथ साथ ओले भी पड़े हैं.

Heavy hailstorm in sehore
सीहोर में भारी ओलावृष्टि

सीहोर में भारी ओलावृष्टि

सीहोर।जिले में रविवार को सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे कई दिनों से भीषण गर्मी का चल रहा दौर रुक गया है. बीते 24 घंटों के दौरान जिले में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी रिकॉर्ड हुई है. सीहोर जिले में बीते 3 दिनों से मौसम के मिजाज बदले हुए हैं रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है. रविवार को सुबह से ही बारिश होती रही है. 24 घंटों के दौरान आष्टा इछावर और भेरूंदा में एक 1 इंच बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन भी ऐसा ही मौसम रह सकता है.

भारी ओलावृष्टि से सफेद हुई सड़क:राजधानी भोपाल का सबसे नजदीकी जिला मुख्यालय सीहोर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर को लगभग 3 बजे जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि के कारण अनेक ग्रामों में नजारा कश्मीर की वादियों की तरह हो गया. जी हां अप्रैल माह में जिस प्रकार सीहोर जिला 40 डिग्री सेल्सियस तक तप रहा था. वहीं अब रविवार की दोपहर को इस साल की सबसे ज्यादा ओलावृष्टि देखने को मिली है. देखा गया कि धामंदा ढाबला पंच पिपलिया सहित अनेक ग्रामों के सड़क मार्ग पर ओलों की बारिश के कारण सफेद परत जम गई. जिसे देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह सीहोर जिले की सड़कें हैं. ऐसा लग रहा था मानों कश्मीर या शिमला की वादियां सीहोर जिले में आकर ठहर गई है. देखा गया कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री से गिरकर 23 डिग्री पर आ गया.

Also Read

24 घंटे में कहां कितनी बारिश दर्ज हुई

सीहोर 2.0 MM
श्यामपुर 2.0 MM
आष्टा 22.0 MM
जावर 3.0 MM
इछावर 25.0 MM
भेरूंदा 24.0 MM
बुधनी 4.2 MM
रहटी 22.2 MM

ABOUT THE AUTHOR

...view details