मध्य प्रदेश

madhya pradesh

फिल्म की शूटिंग के लिए सीहोर पहुंचे अभिनेता रवि किशन, कहा- हेडलाइन में बने रहना चाहते हैं दिग्विजय सिंह

By

Published : Sep 27, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 12:30 PM IST

MP Ravi Kishan
सांसद रवि किशन

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और सांसद रवि किशन (Actor Ravi Kishan) फिल्म शूटिंग के लिए सीहोर आए हुए हैं. यहां देर रात उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें हेडलाइन में बने रहने का शौक है. वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री मंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सभी नए मंत्रियों को हृदय से बधाई देता हूं.

सीहोर। भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और सांसद रवि किशन (Actor Ravi Kishan) फिल्म शूटिंग के लिए सीहोर आए हुए हैं. यहां देर रात उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें हेडलाइन में बने रहने का शौक है. वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री मंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सभी नए मंत्रियों को हृदय से बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी चाह रही थी कि नए चेहरों को मौका मिले और हुआ भी वही. पार्टी नए लोगों को पार्टी संगठन में जोड़ रही है. जनता में इसका बहुत बड़ा संदेश गया है.

अभिनेता और सांसद रवि किशन.

'पीएम मोदी और सीएम शिवराज से खुश है जनता'
दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए रवि किशन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने आप को चर्चा में बनाए रखने के लिए बयानबाजी करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आरएसएस के कार्यकर्ताओं (RSS Worker) ने किस तरह से कोरोना काल में काम किया उसका पूरा देश गवाह है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय क्या बोलते हैं इस बात से फर्क नहीं पड़ता देश और मध्य प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से प्रसन्न है.

राम मंदिर मामले की डे टू डे सुनवाई से लोगों में उम्मीद जागी है: रवि किशन

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जिस तरह से प्रदेश में काम किया है, उसकी जनता गवाह है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) के चुनावों में हम 350 सीटें जीतने जा रहे हैं. योगी जी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. पूर्वांचल से होने के नाते की 2022 के चुनावों में भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारक होने के नाते में प्रचार करता रहा हूं और आगे भी करूंगा.

Last Updated :Sep 27, 2021, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details