मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Sagar SP Action ड्राइवर से रंगदारी, मारपीट करने पर दो आरक्षक सस्पेंड

By

Published : Jan 31, 2023, 3:14 PM IST

सागर जिले की पुलिस इन दिनों अपनी हरकतों को लेकर खाकी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पहले बंडा थाना के दो सिपाहियों को जुआ का अड्डा चलाने के मामले में निलंबित किया जा चुका है तो अब जैसीनगर थाना के दो सिपाहियों को एक ड्राइवर को रंगदारी दिखाने के आरोप में एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए सस्पेंड कर दिया है.

MP Sagar SP Action Two constables suspended
ड्राइवर से रंगदारी मारपीट करने पर दो आरक्षक सस्पेंड

ड्राइवर से रंगदारी मारपीट करने पर दो आरक्षक सस्पेंड

सागर।जैसीनगर पुलिस थाने में तैनात दो सिपाहियों ने ड्राइवर के साथ गालीगलौज कर मारपीट की. इसकी शिकायत सामने आने पर एसपी तरुण नायक ने जांच के आदेश दिए थे. जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. सागर जिले के बंडा थाने में 2 आरक्षकों द्वारा किराए का मकान लेकर जुआ का अड्डा चलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दो आरक्षको पर ड्राइवर से गालीगलौज और मारपीट के आरोप लगे. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी तरुण नायक ने सख्त कदम उठाया.

ड्राइवर से रंगदारी मारपीट करने पर दो आरक्षक सस्पेंड

गश्त के दौरान हुआ विवाद :दरअसल, 28 जनवरी को जैसीनगर थाना में रात की गश्त के दौरान ये विवाद हुआ था. जहां पुलिस के अधिग्रहित वाहन के ड्राइवर आकाश कोरी के साथ पहले सिपाही कलीमुद्दीन और हेमराज ने गालीगलौज की और फिर बाद में मारपीट भी की. ड्राइवर ने इसकी शिकायत जैसीनगर थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत में पीड़ित और थाना के गाड़ी के ड्राइवर आकाश ने बताया था कि रात को हमारी गश्त ड्यूटी थी और मेरे साथ एएसआई और आरक्षक हेमराज की भी ड्यूटी थी. ड्यूटी पर मौजूद एएसआई के कहने पर आरक्षक हेमराज को फोन लगाया तो फोन आरक्षक कलीमुद्दीन ने उठाया.

दोनों सिपाहियों ने की मारपीट :इसके बाद कलीमुद्दीन और हेमराज मुझे चौराहे पर मिल गए. वहां कलीमुद्दीन ने धमकाते हुए गालीगलौज की. इसी बीच एएसआई ने कहा कि तुम गाड़ी लेकर थाने चले जाओ और साहब अपने कमरे में चले गए. जब मैं गाड़ी लेकर अकेले थाने जा रहा था तो बस स्टैंड चौराहा पर कलीमुद्दीन और हेमराज फिर मिले. जहां उन्होंने मेरे साथ जमकर मारपीट की. इस मामले में आकाश ने लिखित शिकायत का आवेदन थाना प्रभारी को दिया था. शिकायत के बाद एसपी सागर तरुण नायक ने जैसीनगर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए थे.

पन्ना में 50 हजार की रिश्वत लेने के मामले में थाना प्रभारी और आरक्षक निलंबित

जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई :जैसीनगर थाना प्रभारी का प्रतिवेदन मिलने के बाद एसपी तरुण नायक ने दोनों सिपाही को असभ्य आचरण, कदाचरण और अनुशासनहीनता का दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है और लाइन अटैच कर दिया है. एसपी ने आदेश दिया है कि निलंबन के दौरान नियम अनुसार वेतन भत्ता दिया जाएगा और दोनों आरक्षकों को पुलिस लाइन द्वारा ड्यूटी और गणना में नियमित रूप से शामिल होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details